संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मेरे लाडले गणेश प्यारे लिरिक्स - Mere Ladle Ganesh Pyare Lyrics

चित्र
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे Hindi मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, गौरा मैया जी की आँखों के तारे, कोरस - मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, गौरा मैया जी की आँखों के तारे, प्रभु हरि कीर्तन में आ जाना, आ जाना, कोरस - मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, गौरा मैया जी की आँखों के तारे, मेरे विघ्न विनाशक देवा, सबसे पहले करें तेरी सेवा, सारे जग में आनंद छाया, बोलो जय जय गजानंद देवा, बाजे सुर और बाजे ताल, तेरा गुण गाये गोपाल, कोरस - बाजे सुर और बाजे ताल, तेरा गुण गाये गोपाल, प्रभु भक्ती की अलख जगा जाना, आ जाना, कोरस - मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, गौरा मैया जी की आँखों के तारे, तेरी काया कँचन-कँचन, किरणों का है जिस में बसेरा, तेरी सूंड सुनाली मूरत, तेरी आँखों में खुशियों का मेला, तेरी महिमा अपरंपार, तुझको पूजे ये संसार, कोरस - तेरी महिमा अपरंपार, तुझको पूजे ये संसार, प्रभु अमृत रस बरसा जाना, आ जाना, कोरस - कोरस - मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, गौरा मैया जी की आँखों के तारे, प्रभु भजन तुम्हारा गाएं, सबसे पहले हम तुमको मनाए, धूप दीपों की ज्योति जलाएं, मन मंदिर में झांकी को लाये, मेरे भोले से भगवान, दे ...

लोरी सुनाए गौरा मैया लिरिक्स - Lori Sunaye Gaura Maiya Lyrics

चित्र
लोरी सुनाए गौरा मैया लोरी सुनाए गौरा मैया, (२) झूला झूले गजानन, कोरस - लोरी सुनाए गौरा मैया, झूला झूले गजानन, रिमझिम-रिमझिम बरसे बदरिया, (३) झूला झूले गजानन, कोरस - लोरी सुनाए गौरा मैया, झूला झूले गजानन, शिव शंकर का डमरू बाजे, नारद नाचें, नंदी नाचें, कोरस - शिव शंकर का डमरू बाजे, नारद नाचें, नंदी नाचें, ठंडी-ठंडी चले पुरवैया, (२) झूला झूले गजानन, कोरस - लोरी सुनाए गौरा मैया, झूला झूले गजानन, कोई पीताम्बर पहनाए, आँखो में कोई कजरा लगाए, कोरस - कोई पीताम्बर पहनाए, आँखो में कोई कजरा लगाए, लागे न देवा तुमको नजरिया (२) झूला झूले गजानन, कोरस - लोरी सुनाए गौरा मैया, झूला झूले गजानन, मंगल गीत यहाँ देवियां गायें, सुर नर मुनि सब पर्व मनाए, कोरस - मंगल गीत यहाँ देवियां गायें, सुर नर मुनि सब पर्व मनाए, खुश है निरंजन सारी दुनिया, (२) झूला झूले गजानन, कोरस - लोरी सुनाए गौरा मैया, झूला झूले गजानन, रिमझिम-रिमझिम बरसे बदरिया, (३) झूला झूले गजानन, कोरस - लोरी सुनाए गौरा मैया, झूला झूले गजानन, लोरी सुनाए गौरा मैया - Lori Sunaye Gaura Maiya About The Bhajan Bhajan: Lori Sunaye Gaura Maiya Singer: Shahnaz A...

गणेश चालीसा लिरिक्स - Ganesh Chalisa Lyrics

चित्र
श्रीगणेश चालीसा ॥ दोहा ॥ जय गणपति सद्गुन सदन, करिवर बदन कृपाल । विघ्नहरण मंगल-करण, जय जय गिरिजालाल ॥ ॥ चौपाई ॥ जय जय जय गणपति गणराजू । मंगल भवन करण शुभ काजू ॥ जय गजबदन सदन सुखदाता । विश्व विनायक बुद्धि विधाता ॥ वक्रतुण्ड शुचि शुण्ड सुहावन । तिलक त्रिपुण्ड भाल मनभावन ॥ राजत मणि-मुक्तन उर माला। स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला ॥ पुस्तक पाणि कुठार त्रिशूलं । मोदक भोग सुगन्धित फूलं ॥ सुन्दर पीताम्बर तन साजित । चरणपादुका मुनि मन राजित ॥ धनि शिव सुवन षडाननभ्राता। गौरी ललन विश्व विख्याता ॥ ऋद्धि सिद्धि तव चॅवर सुधारे। मूषक वाहन सोहत द्वारे ॥ कहौं जन्म शुभ कथा तुम्हारी। अति शुचि पावन मंगलकारी ॥ एक समय गिरिराज कुमारी। पुत्र हेतु तप कीन्हीं भारी ॥ भयो यज्ञ जब पूर्ण अनूपा। तब पहुँच्यो तुम धरि द्विज रूपा ॥ अतिथि जानि भे गौरि सुखारी। बहु विधि सेवा करी तुम्हारी ॥ अति प्रसन्न है तुम वर दीन्हा। मातु पुत्र हित जो तप कीन्हा ॥ मिलहिं पुत्र तुहि बुद्धि विशाला। बिना गर्भ धारण यहि काला ॥ गणनायक गुण ज्ञान निधाना। पूजित प्रथम रूप भगवाना ॥ अस कहि अन्तर्धान रूप है। पलना पर बालक स्वरूप है ॥ बनि शिशु रुदन जबहिं तुम ठा...

एक बार भोले भंडारी लिरिक्स - Ek Bar Bhole Bhandari Lyrics

चित्र
एक बार भोले भंडारी बन कर ब्रज की नारी लिरिक्स  एक बार भोले भंडारी, (२) बन कर ब्रज की नारी, गोकुल में आ गये हैं। (२) एक बार भोले भंडारी, बन कर ब्रज की नारी, गोकुल में आ गये हैं। (२) पार्वती ने मना किया पर, न माने त्रिपुरारि, गोकुल में आ गये हैं। (२) पार्वती ने मना किया पर, न माने त्रिपुरारि, गोकुल में आ गये हैं। (२) हां एक बार भोले भंडारी, बन कर ब्रज की नारी, गोकुल में आ गये हैं। (२) पार्वती से बोले भोले, मैं भी चलूँगा तेरे संग में, (२) राधे संग कृष्ण नाचें, मैं भी नाचूंगा तेरे संग में, रास रचेगा ब्रज में भारी, हमें देखा दे प्यारी, गोकुल में आ गये हैं, गोकुल में आ गये हैं, एक बार भोले भंडारी, बन कर ब्रज की नारी, गोकुल में आ गये हैं। (२) पार्वती ने मना किया पर, न माने त्रिपुरारि, गोकुल में आ गये हैं। (२) ओ मेरे भोले बाबा, कैसे ले जाऊँ तुम्हें साथ में, (२) मोहन के सिवा कोई आवै नहीं इस रास में, हँसी करेंगी ब्रज की नारी, (२) मानों बात हमारी, गोकुल में आ गये हैं, गोकुल में आ गये हैं, एक बार भोले भंडारी, बन कर ब्रज की नारी, गोकुल में आ गये हैं। (२) पार्वती ने मना किया पर, न माने त्रिपुरार...

सुखकर्ता दुखहर्ता लिरिक्स - Sukhkarta Dukhharta Lyrics

चित्र
गणपति आरती सुखकर्ता दुखहर्ता, वार्ता विघ्नांची । नुरवी; पुरवी प्रेम, कृपा जयाची । सर्वांगी सुंदर, उटी शेंदुराची । कंठी झळके माळ, मुक्ताफळांची ॥१॥ जय देव, जय देव जय मंगलमूर्ती । दर्शनमात्रे मन कामना पुरती ॥धृ॥ रत्नखचित फरा, तुज गौरीकुमरा । चंदनाची उटी, कुमकुम केशरा । हिरेजडित मुकुट, शोभतो बरा । रुणझुणती नूपुरे, चरणी घागरिया । जय देव जय देव जय मंगलमूर्ती ॥२॥ लंबोदर पीतांबर, फणिवरबंधना । सरळ सोंड, वक्रतुंड त्रिनयना । दास रामाचा, वाट पाहे सदना । संकटी पावावे, निर्वाणी रक्षावे, सुरवरवंदना । जय देव जय देव, जय मंगलमूर्ती । दर्शनमात्रे मनकामना पुरती ॥३॥ घालीन लोटांगण वंदीन चरण । डोळ्यांनी पाहिन रूप तुझे । प्रेमें आलिंगीन आनंद पूजन । भावे ओवाळिन म्हणे नामा ।। त्वमेव माता पिता त्वमेव । त्वमेव बन्धु: सखा त्वमेव । त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव । त्वमेव सर्वं मम देवदेव ।। कायेन वाचा मनसेंद्रियैर्वा । बुध्यात्मना वा प्रकृति स्वभावात् । करमि यद्यत् सकलं परस्मै । नारायणायेती समर्पयामि ।। अच्युतं केशवं राम नारायणम् कृष्णदामोदरं वासुदेवं भजे। श्रीधरं माधवं गोपिकावल्लभम् जानकीनायकं रामचंद्र भजे ।। हरे राम...

गौरा साँची बताओ लिरिक्स - Gaura Sanchi Batao Lyrics

चित्र
गोरा सांची बताओ लिरिक्स समय समय की बात है, समय होत बलवान, काऊ दिना को दिन बड़ों, काऊ दिना की रात, क्या पता है जिन्दगी का, आदमी है बुलबुला पानी का, यूँ न सीना तान के चलना, नशा है चार दिन की जवानी का, तो शिव समान दाता नहीं, विपत्त विदारण हार, और लज्जा सबकी राखियो, सो बरधा के असवार, अरे गौरा सांची बताओ, गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ, हे गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ, पानी की चिंता तुम्हें नैया बैन, पानी की चिंता तुम्हें नैया बैन, भोला के मुंडई पे लगी पाइप लैन, ख़ीव सपरो सपराओ, चाहे खिवई बगराओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ, गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ, हे गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ, काये लाईट की चिंता तुम्हें नैया बैन, अरे लाईट की चिंता तुम्हें नैया बैन, भोला के माथे पे लगी लाल टेन, चाहे कूलर चलाओ, चाहे पंखा चलाओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ, हे गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ, काये नौकर की चिंता तुम्हें नैया बैन, नौकर की चिंता तुम्हें नैया बैन, भूतई पारितन की लगी द्वारे लेन, चाहे...

गणपति जी की सेवा मंगल मेवा आरती लिरिक्स

चित्र
गणपति की सेवा, मंगल मेवा लिरिक्स गणपति की सेवा, मंगल मेवा, सेवा से सब विघ्न टरें। कोरस - गणपति की सेवा, मंगल मेवा, सेवा से सब विघ्न टरें। तीनों लोकों में हैं तैंतीस देवा, द्वार खड़े सब अर्ज करें। कोरस - गणपति की सेवा, मंगल मेवा, सेवा से सब विघ्न टरें। रिद्धि सिद्धि दाक्षिण बाम विराजे, उर आनन्द सो चवर करें। कोरस - उर आनन्द सो चवर करें। धूप दीप और लिये आरती, भक्त खड़े सब अर्ज करें। कोरस - गणपति की सेवा, मंगल मेवा, सेवा से सब विघ्न टरें। गुण के मोदक भोग लगत है, मूषक वाहन चढ़े सरैं। कोरस - मूषक वाहन चढ़े सरैं। सौम्य स्वरूप है गणपति जी का, विघ्न रोग जो दूर करैं। कोरस - गणपति की सेवा, मंगल मेवा, सेवा से सब विघ्न टरें। भादौ मास में शुक्ल चतुर्थी, दो पारा भर पूर परैं। कोरस - दो पारा भर पूर परैं। जन्म लिया श्री गणपति जी ने, दुर्गा मन आनन्द भरैं। कोरस - गणपति की सेवा, मंगल मेवा, सेवा से सब विघ्न टरें। शंकर जी को आनंद उपजों, नाम सुनें सब विघ्न टरैं। कोरस - नाम सुनें सब विघ्न टरैं। आन विधाता बैठे आसन, इन्द्र अप्सरा नृत्य करैं। कोरस - गणपति की सेवा, मंगल मेवा, सेवा से सब विघ्न टरें। वेद विधाता विष्...

हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स

चित्र
हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है, जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है, जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे मांझी बन जाओ, मेरी नांव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम, गले लगा जाओ, हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है, जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मैंने सुना है तू दुःखड़े मिटता, बिन बोले भगतो की बिगड़ी बनता,(२) मिलता न किनारा है, न कोई और सहारा है, (२) हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है, जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, (२) तुम से ही जीवन मेरा, ओ मेरे बाबा, कैसे चलेगा समझ न आता, (२) तुम धीर बंधाते हो, तो साँसे चलती है, मुझे समझ न आता है, मेरी क्या गलती है, हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है, जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, (२) परिवार मेरा, तेरे गुण है गाता, दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता, उनको भी भरोसा है, तूने पाला पोसा है, (२) हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है, जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे मांझी बन जाओ, मेरी नांव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम, गले लगा जाओ, हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है, जीतूँगा एक दिन मेरा दि...

मुझे दास बनाकर लिरिक्स - Mujhe Das Banakar Rakh Lena Lyrics

चित्र
मुझे दास बनाकर रख लेना लिरिक्स मुझे दास बनाकर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में, (२) भगवान तू अपने चरणों में, (३) मुझे दास बनाकर रख लेना, (१) मुझे दास बनाकर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में, मैं भला बुरा हूँ तेरा हूँ, (२) तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ, (३) मुझे चाकर जान के रख लेना, (२) भगवान तू अपने चरणों में, मुझे दास बनाकर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में, जब अघम से अदम को तारा है,(२) उसमें ही नाम हमरा है, (३) मुझे भार समझ कर रख लेना, (२) भगवान तू अपने चरणों में, मुझे दास बनाकर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में, भगवान तू अपने चरणों में, (२) भगवान तू अपने चरणों में, (३) मुझे दास बनाकर रख लेना, (१) मुझे दास बनाकर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में, मुझे दास बनाकर - Mujhe Das Banakar Rakh Lena About the Bhajan👇 भजन - मुझे दास बना कर रख लेना गीतकार - श्री फणिभूषण चौधरी गायक - धीरज कांत Contact 👉 ""WatsApp & Call:-8010788843"" मुझे दास बनाकर - Mujhe Das Banakar Rakh Lena Lyrics PDF मुझे दास बनाकर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में, मैं भला बुरा हूँ तेरा हूँ, तेरे द्वार प...

राधा ढूंढ रही लिरिक्स - Radha Dhundh Rahi Lyrics

चित्र
राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा लिरिक्स राधा ढूंढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा, कोरस - राधा ढूंढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा, श्याम देखा, घनश्याम देखा, कोरस - श्याम देखा, घनश्याम देखा, राधा ढूंढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा, कोरस - राधा ढूंढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा, राधा तेरा श्याम हमने, मथुरा में देखा, (२) कोरस - राधा तेरा श्याम हमने मथुरा में देखा, बंसी बजाते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा, कोरस - बंसी बजाते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा, राधा ढूंढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा, कोरस - राधा ढूंढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा, राधा तेरा श्याम हमने, गोकुल में देखा, (२) कोरस - राधा तेरा श्याम हमने गोकुल में देखा, अरे गैया चराते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा, कोरस - गैया चराते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा, राधा ढूंढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा, कोरस - राधा ढूंढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा, राधा तेरा श्याम हमने, वृंदावन में देखा, (२) कोरस - राधा तेरा श्याम हमने, वृंदावन में देखा, रास रचाते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा, कोरस - रास रचाते हुए, ओ राधा तेरा श्याम देखा, राधा ढूंढ रही, किसी न...

जो प्रेम गली में आया नहीं लिरिक्स - Jo Prem Gali Mein Aaya Nahin Lyrics

चित्र
जो प्रेम गली में आया नहीं, प्रियतम का ठिकाना क्या जानें लिरिक्स जो प्रेम गली में आया नहीं, प्रियतम का ठिकाना क्या जानें, जो प्रेम गली में आया ही नहीं, प्रियतम का ठिकाना क्या जानें, जो प्रेम गली में... जो प्रेम गली में आया नहीं, प्रियतम का ठिकाना क्या जानें, जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं, वो प्रेम निभाना क्या जानें, जो प्रेम गली में... जो वेद पढ़ें और भेद करे, मन में नहीं निर्मलता आये, कोरस - जो वेद पढ़ें और भेद करे, मन में नहीं निर्मलता आये, कोई कितना चाहे, ज्ञान कहे, (२) भगवान को पाना क्या जानें, जो प्रेम गली में... ये दुनिया गोरख धंधा है, सब जग माया में अंधा है, कोरस - ये दुनिया गोरख धंधा है, सब जग माया में अंधा है, जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं, (२) वो रुप बताना क्या जानें, जो प्रेम गली में... जिस दिल में न पैदा दर्द हुआ, वो जानें पीर पराई क्या, कोरस - जिस दिल में न पैदा दर्द हुआ, वो जानें पीर पराई क्या, मीरा है दीवानी मोहन की, (२) संसार निभाना क्या जानें, जो प्रेम गली में..। जो प्रेम गली में आया नहीं - Jo Prem Gali Mein Aaya Nahin जो प्रेम गली में आया नहीं भजन - Jo Prem Gali Mein A...

जगत में, कोई न परमानेंट लिरिक्स - Jagat Mein Koi Na Permanent Lyrics

चित्र
जगत में, कोई न परमानेंट लिरिक्स जगत में, कोई न परमानेंट, (३) कोरस - जगत में, कोई न परमानेंट, (२) तेल चमेली चन्दन साबुन, कोरस - तेल चमेली चन्दन साबुन, अरे चाहे लगा लो भैया सेंट, जगत में कोई न परमानेंट, (२) कोरस - जगत में, कोई न परमानेंट, (२) तेल चमेली चन्दन साबुन, कोरस - तेल चमेली चन्दन साबुन, अरे चाहे लगा लो भैया सेंट, जगत में कोई न परमानेंट, (२) कोरस - जगत में, कोई न परमानेंट, आ... अवा गमन लगी दुनिया में, जगत है रेस्टोरेंट, कोरस - रे भैया जगत है रेस्टोरेंट हां हां अवा गमन लगी दुनिया में, जगत है रेस्टोरेंट, कोरस - रे भैया जगत है रेस्टोरेंट, अंत समय में उड़ जायेंगे, कोरस - अंत समय में उड़ जायेंगे, तेरे ये तंबू टेंट, जगत में कोई न परमानेंट, कोरस - जगत में कोई न परमानेंट, अंत समय में उड़ जायेंगे, कोरस - अंत समय में उड़ जायेंगे, तेरे ये तंबू टेंट, जगत में कोई न परमानेंट, कोरस - जगत में कोई न परमानेंट, हरिद्वार चाहे, मथुराकाशी, घूमों दिल्ली केंट, कोरस - ए भैया घूमों दिल्ली केंट, हो हो, हरिद्वार चाहे, मथुराकाशी, घूमों दिल्ली केंट, कोरस - ए भैया घूमों दिल्ली केंट, मन में नाम प्रभु का राखो, को...

कितना प्यारा है सिंगार लिरिक्स - Kitna Pyara Hai Shringar Lyrics

चित्र
कितना प्यारा है सिंगार कि तेरी लेऊं नजर उतार लिरिक्स कितना प्यारा है सिंगार, की तेरी लेउ नजर उतार, कितना प्यारा है, ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार, की तेरी लेउ नजर उतार, कितना प्यारा है, लेउ नजर उतार, तेरी, लेउ नजर उतार, कितना प्यारा है, सांवरिया तुमको, किसने सजाया है, (२) तुझे सुन्दर से सुन्दर, गजरा पहनाया है, (२) कितना प्यारा है सिंगार, की तेरी लेउ नजर उतार, कितना प्यारा है, केसर चन्दन तिलक लगा कर, सज धज करके बैठियो है, (२) लग गए तेरे चार चांद जो, (२) जो पहने तूने हार, कितना प्यारा है, ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार, की तेरी लेउ नजर उतार, कितना प्यारा है, लेउ नजर उतार, तेरी, लेउ नजर उतार, कितना प्यारा है, सांवरिया तेरा चेहरा चमकता है, (२) तेरा कीर्तन बहुत बड़ा दरबार महकता है, (२) कितना प्यारा है सिंगार, की तेरी लेउ नजर उतार, कितना प्यारा है, किसी भगत से कहकर कान्हा, काली टिकी लगवा ले, (२) या फिर तू बोले तो लेउ, (२) लिऊन राही बार, कितना प्यारा है, ओ हो, कितना प्यारा है सिंगार, की तेरी लेउ नजर उतार, कितना प्यारा है, लेउ नजर उतार, तेरी, लेउ नजर उतार, कितना प्यारा है, सांवरिया तेरे भगतों को ...

नंद घर आनंद भयो लिरिक्स - Nand Ghar Anand Bhayo Lyrics

चित्र
नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की लिरिक्स नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, कोरस - नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हे नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, कोरस - नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, जय कन्हैया लाल की, जय कन्हैया लाल की, कोरस - जय कन्हैया लाल की, जय कन्हैया लाल की, जय कन्हैया लाल की, जय हो पंडरी नाथ की, कोरस - जय कन्हैया लाल की, जय हो पंडरी नाथ की, हे नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, कोरस - नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी दिन्हे, घोड़ा दिन्हे, और दिन्ही पाल की, कोरस - हाथी दिन्हे, घोड़ा दिन्हे, और दिन्ही पाल की, बालकन को लाडू पेड़ा, बूढ़ीन को लाप सी, कोरस - बालकन को लाडू पेड़ा, बूढ़ीन को लाप सी, हे नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, कोरस - नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हे री हे आज नन्द राय के आनन्द भयो, कोरस - हे री हे आज नन्द राय के आनन्द भयो, हे री हे आज नन्द राय के आनन्द भयो, कोरस - हे री हे आज नन्द राय के आनन्द भयो, हे री हे आज नन्द राय के आनन्द भयो, कोरस - हे री हे आज नन्द राय के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की, जय यशोदा लाल की, हे हे,...

नगर में जोगी आया लिरिक्स - Nagar Mein Jogi Aaya Lyrics

चित्र
नगर में जोगी आया, यशोदा के घर आया लिरिक्स नगर में जोगी आया, कोरस - नगर में जोगी आया, यशोदा के घर आया, कोरस - यशोदा के घर आया, इसे कोई समझ न पाया, सबसे बड़ा है तेरा नाम, तेरा नाम, भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ, कोरस - भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ, नगर में जोगी आया, कोरस - नगर में जोगी आया, यशोदा के घर आया, कोरस - यशोदा के घर आया, इसे कोई समझ न पाया, सबसे बड़ा है तेरा नाम, तेरा नाम, भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ, कोरस - भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ, अंग विभूत गले रूँड माला, शेष नाँग लिपटयो कोरस - शेष नाँग लिपटयो, बाँको तिलक भाल चंद्रमा, और नन्द घर अलख जगायो, कोरस - और नन्द घर अलख जगायो, अंग विभूत गले रूँड माला, शेष नाँग लिपटयो बाँको तिलक भाल चंद्रमा, और नन्द घर अलख जगायो, नगर में जोगी आया, कोरस - नगर में जोगी आया, यशोदा के घर आया, कोरस - यशोदा के घर आया, इसे कोई समझ न पाया, सबसे बड़ा है तेरा नाम, तेरा नाम, भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ, कोरस - भोलेनाथ, भोलेनाथ, भोलेनाथ, कोरस - प ध सा, प ध सा, प ध सा नि ध प म ग, ग म प, ग म प, ग म ध प ग रे सा, ले भिक्षा निकली नन्द रानी, कँचन थाल भारायो, कोरस - कँचन थाल भारा...

भजन: छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना लिरिक्स

चित्र
छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना लिरिक्स छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, कोरस - छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, कोरस - छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, कहते है लोग इसे राम का दीवाना, (२) कोरस - छम छम... छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, (२) छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, पांव में घुंघरु बांध के नाचे, पांव में घुंघरु बांध के नाचे, कोरस - पांव में घुंघरु बांध के नाचे, राम जी का नाम इसे प्यारा लागे, कोरस - राम जी का नाम इसे प्यारा लागे, राम ने भी देखो इसे खूब पहचाना, (२) कोरस - छम छम... छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, (२) छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का, कोरस - जहाँ जहाँ कीर्तन होता श्री राम का, लगता है पहरा वहाँ वीर हनुमान का, कोरस - लगता है पहरा वहाँ वीर हनुमान का, राम के चरण में है इनका ठिकाना, (२) कोरस - छम छम... छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, (२) छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना, नाच नाच देखो श्री राम को रिझाएं, कोरस - नाच नाच देखो श्री राम को रिझाएं, बनवारी रात दिन नाचता ही जाये, कोरस - बनवारी रात दिन नाचता ही जाये, भक्तों में भक्त बड़ा दुनिया ने माना,(२)...

श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स - Shyam Chudi Bechne Aaya Lyrics

चित्र
मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया लिरिक्स (Hindi) मनिहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी, कोरस - झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी, झोली कंधे धरी उसमें चूड़ी भरी, गलियों में शोर मचाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, राधा ने सुनी ललिता से कही, कोरस - राधा ने सुनी ललिता से कही, राधा ने सुनी ललिता से कही, मोहन को तुरत बुलाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरि पहनू, कोरस - चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरि पहनू, चूड़ी लाल नहीं पहनू, चूड़ी हरि पहनू, मुझे श्याम रंग है, भाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे, कोरस - राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे, राधा पहनन लगी, श्याम पहनाने लगे, राधा ने हाथ बढ़ाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, कोरस - छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया, राधा कहने लगी, तुम हो छलिया बड़े, कोरस - राधा कहने लग...

हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी भजन लिरिक्स

चित्र
हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी लिरिक्स Hindi कोरस - सा प, म प, नि प म ग, सा म, ग म, सा प, म प, नि सा नि प म ग सा म, ग म, सा सा रे, सा नि प, नि नि प, नि प म, प प गम ग़ रे, ग रे सा रे सा नि, हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती तेरी, हे प्रिया पति मैं करूँ आरती तेरी, (२) तुझ पे ओ कान्हा बलि बलि जाऊं, सांझ सबेरे, तेरे गुण गाऊं, प्रेम मैं रंगी मैं रंगी, भक्ति में तेरी, हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी, ये माटी का तन है तेरा, मन और प्राण भी तेरे, मैं एक गोपी, तुम हो कन्हैया, तुम हो भगवन मेरे, (२) कृष्ण-कृष्ण कृष्ण रटे आत्मा मेरी, हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी, कोरस - हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे,(२) हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे (२) कान्हा तेरा रूप है अनुपम, मन को हरता जाये, मन ये चाहे, हर पल अंखियां, तेरा दर्शन पाए, (२) दर्श तेरा प्रेम मेरा आस है मेरी, हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी, तुझ पे ओ कान्हा बलि बलि जाऊं, सांझ सबेरे, तेरे गुण गाऊं, प्रेम मैं रंगी मैं रंगी, भक्ति में तेरी, हे गोपाल कृष्ण करूं आरती तेरी, हे प्रिया पति मैं करूँ आरती तेरी, हे गोपाल कृष्ण करूँ आरती - Hey Gopal Krishna ...

सांवली सूरत पे मोहन लिरिक्स - Sanwali Surat Pe Mohan Lyrics

चित्र
सांवली सूरत पे मोहन लिरिक्स Hindi सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया मेरा, दिल दीवाना हो गया, (२) कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा, कोरस - एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा, तीसरा नजरें मिलना, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे होठ पतले, दूसरा लाली लगी, कोरस - एक तो तेरे होठ पतले, दूसरा लाली लगी, तीसरा तेरा मुस्कुराना, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेंहदी लगी, कोरस - एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेंहदी लगी, तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे पांव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी, कोरस - एक तो तेरे पांव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी, तीसरा घुंघरू बजाना, दिल दीवाना हो गया, कोरस - सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया, एक तो तेरे भोग छप्पन, दूसरा माखन धारा, कोरस - एक तो तेरे भोग छ...