मेरे लाडले गणेश प्यारे लिरिक्स - Mere Ladle Ganesh Pyare Lyrics
मेरे लाड़ले गणेश प्यारे प्यारे Hindi मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, गौरा मैया जी की आँखों के तारे, कोरस - मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, गौरा मैया जी की आँखों के तारे, प्रभु हरि कीर्तन में आ जाना, आ जाना, कोरस - मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, गौरा मैया जी की आँखों के तारे, मेरे विघ्न विनाशक देवा, सबसे पहले करें तेरी सेवा, सारे जग में आनंद छाया, बोलो जय जय गजानंद देवा, बाजे सुर और बाजे ताल, तेरा गुण गाये गोपाल, कोरस - बाजे सुर और बाजे ताल, तेरा गुण गाये गोपाल, प्रभु भक्ती की अलख जगा जाना, आ जाना, कोरस - मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, गौरा मैया जी की आँखों के तारे, तेरी काया कँचन-कँचन, किरणों का है जिस में बसेरा, तेरी सूंड सुनाली मूरत, तेरी आँखों में खुशियों का मेला, तेरी महिमा अपरंपार, तुझको पूजे ये संसार, कोरस - तेरी महिमा अपरंपार, तुझको पूजे ये संसार, प्रभु अमृत रस बरसा जाना, आ जाना, कोरस - कोरस - मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे, गौरा मैया जी की आँखों के तारे, प्रभु भजन तुम्हारा गाएं, सबसे पहले हम तुमको मनाए, धूप दीपों की ज्योति जलाएं, मन मंदिर में झांकी को लाये, मेरे भोले से भगवान, दे ...