मुझे दास बनाकर लिरिक्स - Mujhe Das Banakar Rakh Lena Lyrics

मुझे दास बनाकर रख लेना लिरिक्स

मुझे दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में, (२)
भगवान तू अपने चरणों में, (३)
मुझे दास बनाकर रख लेना, (१)
मुझे दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,

मैं भला बुरा हूँ तेरा हूँ, (२)
तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ, (३)
मुझे चाकर जान के रख लेना, (२)
भगवान तू अपने चरणों में,
मुझे दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,

जब अघम से अदम को तारा है,(२)
उसमें ही नाम हमरा है, (३)
मुझे भार समझ कर रख लेना, (२)
भगवान तू अपने चरणों में,
मुझे दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,
भगवान तू अपने चरणों में, (२)
भगवान तू अपने चरणों में, (३)
मुझे दास बनाकर रख लेना, (१)
मुझे दास बनाकर रख लेना,
भगवान तू अपने चरणों में,

मुझे दास बनाकर - Mujhe Das Banakar Rakh Lena

About the Bhajan👇

भजन - मुझे दास बना कर रख लेना
गीतकार - श्री फणिभूषण चौधरी
गायक - धीरज कांत
Contact 👉 ""WatsApp & Call:-8010788843""

मुझे दास बनाकर - Mujhe Das Banakar Rakh Lena Lyrics PDF

मुझे दास बनाकर रख लेना, भगवान तू अपने चरणों में, मैं भला बुरा हूँ तेरा हूँ, तेरे द्वार पे डाला डेरा हूँ लिरिक्स हिंदी: यह भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।

📥 PDF डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेवा में बाग लगाए लिरिक्स - Seva Mein Baag Lagaye Lyrics

जगत में, कोई न परमानेंट लिरिक्स - Jagat Mein Koi Na Permanent Lyrics

मीठे रस से भरियो री लिरिक्स - Mithe Ras Se Bharyo Ri Lyrics