हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स

हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है

हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,

हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ, मेरी नांव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम, गले लगा जाओ,
हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,

मैंने सुना है तू दुःखड़े मिटता,
बिन बोले भगतो की बिगड़ी बनता,(२)
मिलता न किनारा है, न कोई और सहारा है, (२)
हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, (२)

तुम से ही जीवन मेरा, ओ मेरे बाबा,
कैसे चलेगा समझ न आता, (२)
तुम धीर बंधाते हो, तो साँसे चलती है,
मुझे समझ न आता है, मेरी क्या गलती है,
हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, (२)

परिवार मेरा, तेरे गुण है गाता,
दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,
उनको भी भरोसा है, तूने पाला पोसा है, (२)
हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मेरे मांझी बन जाओ, मेरी नांव चला जाओ,
बेटे को बाबा श्याम, गले लगा जाओ,
हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है,
जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,(४)

हरा हूँ बाबा - Hara Hu Baba

हरा हूँ बाबा भजन - Hara Hu Baba Lyrics PDF

हरा हूँ बाबा, पर तुझपे भरोसा है, जीतूँगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है, मेरे मांझी बन जाओ, मेरी नांव चला जाओ, बेटे को बाबा श्याम, गले लगा जाओ लिरिक्स इन हिंदी: यह खाटू श्याम भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।

📥 PDF डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेवा में बाग लगाए लिरिक्स - Seva Mein Baag Lagaye Lyrics

जगत में, कोई न परमानेंट लिरिक्स - Jagat Mein Koi Na Permanent Lyrics

मीठे रस से भरियो री लिरिक्स - Mithe Ras Se Bharyo Ri Lyrics