गौरा साँची बताओ लिरिक्स - Gaura Sanchi Batao Lyrics

गोरा सांची बताओ लिरिक्स

समय समय की बात है, समय होत बलवान,
काऊ दिना को दिन बड़ों, काऊ दिना की रात,

क्या पता है जिन्दगी का, आदमी है बुलबुला पानी का,
यूँ न सीना तान के चलना, नशा है चार दिन की जवानी का,

तो शिव समान दाता नहीं, विपत्त विदारण हार,
और लज्जा सबकी राखियो, सो बरधा के असवार,

अरे गौरा सांची बताओ,
गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ,
हे गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ,
पानी की चिंता तुम्हें नैया बैन,
पानी की चिंता तुम्हें नैया बैन,
भोला के मुंडई पे लगी पाइप लैन,
ख़ीव सपरो सपराओ,
चाहे खिवई बगराओ,
कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ,
गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ,
हे गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ,

काये लाईट की चिंता तुम्हें नैया बैन,
अरे लाईट की चिंता तुम्हें नैया बैन,
भोला के माथे पे लगी लाल टेन,
चाहे कूलर चलाओ, चाहे पंखा चलाओ,
कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ,
हे गौरा सांची बताओ,
कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ,

काये नौकर की चिंता तुम्हें नैया बैन,
नौकर की चिंता तुम्हें नैया बैन,
भूतई पारितन की लगी द्वारे लेन,
चाहे झाड़ू लगवाओ, हे चाहे पोंछा लगवाओ,
कैसे करवा लऔ भोले बाबा से ब्याओ,
गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ,
हे गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ,

वाहन की चिंता तुम्हें नैया बैन,
अरे वाहन की चिंता तुम्हें नैया बैन,
भोला के ईते जो बंधो है डुंडा बैल,
चाहे खिवई दौड़ाओ, चाहे जितनों भगाओ,
कैसे करवा लऔ भोले बाबा से ब्याओ,
हे गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ,

भोला की है नैया कौनउ ड्रेस,
तोरे भोला की है नैया कौनउ ड्रेस,
तो काहे के काज वाटर, काहे की प्रेस,
गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ,
हे गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ,

गौरा साँची बताओ - Gaura Sanchi Batao

गोरा सांची बताओ लिरिक्स - Gora sanchi batao lyrics pdf

गौरा सांची बताओ, कैसे करवा लऔ, भोले बाबा से ब्याओ, पानी की चिंता तुम्हें नैया बैन, भोला के मुड़ई पे लगी पाइप लैन लिरिक्स हिंदी: यह शिव पार्वती का भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।

📥 PDF डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेवा में बाग लगाए लिरिक्स - Seva Mein Baag Lagaye Lyrics

जगत में, कोई न परमानेंट लिरिक्स - Jagat Mein Koi Na Permanent Lyrics

मीठे रस से भरियो री लिरिक्स - Mithe Ras Se Bharyo Ri Lyrics