तीन बाण के धारी लिरिक्स - Teen Baan Ke Dhari Lyrics

तीन बाण के धारी तीनो बाण चलाओ ना लिरिक्स Hindi

अंधेरों की नगरी से, कैसे मैं पार जाऊ,
श्याम अब लेने आजा, हौंसला हार ना जाऊ,

तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना,

तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना,
हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे,
हारे के सहारे मेरे हार हराओ ना,
तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना,

तूफानों ने घेर लिया मुझे राह नज़र ना आवे,
तुम बिन कौन मेरा जो मेरी वांह पकड़ ले जावे,

तूफानों ने घेर लिया मुझे राह नज़र ना आवे,
तुम बिन कौन मेरा जो मेरी वांह पकड़ ले जावे,
भटक रहा राहों में बाबा होय,
भटक रहा राहों में बाबा पार लगाओ ना,
तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना,

किसको रिश्ते गिन बाऊ किसे जात बताऊं मैं,
क्या क्या जगम दिये जग ने किसे घात दिखाऊं मैं,

किसको रिश्ते गिन बाऊ किसे जात बताऊं मैं,
क्या क्या जगम दिये जग ने किसे घात दिखाऊं मैं,
बिन कुछ पूछे श्याम हमारा हाये,
बिन कुछ पूछे श्याम हमारा कष्ट मिटाओ न,
तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना,

अनजानी नगरी में सब अनजाने लगते है,
हम तेरी याद में रो रो रातें जगते है,

अनजानी नगरी में सब अनजाने लगते है,
हम तेरी याद में रो रो रातें जगते है,
बहता इन आंखों से बाबा होय,
बहता इन आंखों से बाबा नीर थमाओ न,
तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना,

कृष्ण को जिसने दान दिया, उस दानी के आगे,
हमने सुना तेरा नाम लिये से संकट सब भागे,

कृष्ण को जिसने दान दिया, उस दानी के आगे,
हमने सुना तेरा नाम लिये से संकट सब भागे,
छोटू की विपदा को बाबा होय,
छोटू की विपदा को बाबा आग लगाओ ना,
तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना,
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना,

तीन बाण के धारी - Teen Baan Ke Dhari

तीन बाण के धारी भजन - Teen Baan Ke Dhari Lyrics PDF

तीन बाण के धारी, तीनों बाण चलाओ ना, मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना लिरिक्स : यह तीन बाण के धारी छोटू सिंह रावना का भजन PDF में डाउनलोड करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।

📥 PDF डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेवा में बाग लगाए लिरिक्स - Seva Mein Baag Lagaye Lyrics

जगत में, कोई न परमानेंट लिरिक्स - Jagat Mein Koi Na Permanent Lyrics

मीठे रस से भरियो री लिरिक्स - Mithe Ras Se Bharyo Ri Lyrics