कितना प्यारा है सिंगार लिरिक्स - Kitna Pyara Hai Shringar Lyrics

कितना प्यारा है सिंगार कि तेरी लेऊं नजर उतार लिरिक्स

कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है, ओ हो,

कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

लेउ नजर उतार, तेरी,
लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

सांवरिया तुमको, किसने सजाया है, (२)
तुझे सुन्दर से सुन्दर, गजरा पहनाया है, (२)
कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

केसर चन्दन तिलक लगा कर, सज धज करके बैठियो है, (२)
लग गए तेरे चार चांद जो, (२)
जो पहने तूने हार, कितना प्यारा है, ओ हो,
कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

लेउ नजर उतार, तेरी,
लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

सांवरिया तेरा चेहरा चमकता है, (२)
तेरा कीर्तन बहुत बड़ा दरबार महकता है, (२)
कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

किसी भगत से कहकर कान्हा, काली टिकी लगवा ले, (२)
या फिर तू बोले तो लेउ, (२)
लिऊन राही बार,
कितना प्यारा है, ओ हो,
कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

लेउ नजर उतार, तेरी,
लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

सांवरिया तेरे भगतों को तेरी फिकर, (२)
कहीं लग न जाए तुझे, दुनिया की बुरी नजर, (२)
कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

पता नहीं तू किस रंग का है, आज तलक न जान सकी, (२)
बनबारी हमने देखे हैं, (२)
तेरे रंग हजार,
कितना प्यारा है, ओ हो,
कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

लेउ नजर उतार, तेरी,
लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

सांवरिया थोड़ा बच बच के रहना जी, (२)
कभी मान भी लो कान्हा भगतो का कहना जी, (२)
कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

लेउ नजर उतार, तेरी,
लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

सांवरिया तेरा रोज करू सिंगार, (२)
कभी कुटिया में मेरे आ जाओ एक बार, (२)
कितना प्यारा है सिंगार,
की तेरी लेउ नजर उतार,
कितना प्यारा है,

कितना प्यारा है सिंगार - Kitna Pyara Hai Shringar

कितना प्यारा है सिंगार भजन - Kitna Pyara Hai Shringar Lyrics PDF

कितना प्यारा है सिंगार, की तेरी लेउ नजर उतार, सांवरिया तुमको, किसने सजाया है लिरिक्स हिंदी: यह सांवरिया जी का भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।

📥 PDF डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेवा में बाग लगाए लिरिक्स - Seva Mein Baag Lagaye Lyrics

जगत में, कोई न परमानेंट लिरिक्स - Jagat Mein Koi Na Permanent Lyrics

मीठे रस से भरियो री लिरिक्स - Mithe Ras Se Bharyo Ri Lyrics