जो प्रेम गली में आया नहीं लिरिक्स - Jo Prem Gali Mein Aaya Nahin Lyrics
जो प्रेम गली में आया नहीं, प्रियतम का ठिकाना क्या जानें लिरिक्स
जो प्रेम गली में आया नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जानें,
जो प्रेम गली में आया ही नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जानें,
जो प्रेम गली में...
जो प्रेम गली में आया नहीं,
प्रियतम का ठिकाना क्या जानें,
जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं,
वो प्रेम निभाना क्या जानें,
जो प्रेम गली में...
जो वेद पढ़ें और भेद करे,
मन में नहीं निर्मलता आये,
कोरस - जो वेद पढ़ें और भेद करे,
मन में नहीं निर्मलता आये,
कोई कितना चाहे, ज्ञान कहे, (२)
भगवान को पाना क्या जानें,
जो प्रेम गली में...
ये दुनिया गोरख धंधा है,
सब जग माया में अंधा है,
कोरस - ये दुनिया गोरख धंधा है,
सब जग माया में अंधा है,
जिस अंधे ने प्रभु को देखा नहीं, (२)
वो रुप बताना क्या जानें,
जो प्रेम गली में...
जिस दिल में न पैदा दर्द हुआ,
वो जानें पीर पराई क्या,
कोरस - जिस दिल में न पैदा दर्द हुआ,
वो जानें पीर पराई क्या,
मीरा है दीवानी मोहन की, (२)
संसार निभाना क्या जानें,
जो प्रेम गली में..।
जो प्रेम गली में आया नहीं - Jo Prem Gali Mein Aaya Nahin
जो प्रेम गली में आया नहीं भजन - Jo Prem Gali Mein Aaya Nahin Lyrics PDF
जो प्रेम गली में आया नहीं, प्रियतम का ठिकाना क्या जानें जिसने कभी प्रेम किया ही नहीं, वो प्रेम निभाना क्या जानें लिरिक्स इन हिंदी: यह कृष्ण भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें