संदेश

सितंबर, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Bhajan: श्री राम जानकी Bhakti Song Lyrics

चित्र
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स जय श्री राम, नहीं चलाओ, बाण व्यंग के, ए विभीषण, ताना न सेह पाऊँ, क्यों तोड़ी है माला, तुझे ए लंका पति बतलाऊँ, मुझ में भी है, तुझ में भी है, सब में है समझाऊं, ए लंका पति विभीषण ले देख, मैं तुझ को आज दिखाऊं, जय जय श्री राम, (२) श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में, श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में, कोरस - श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में, श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में, देख लो मेरे दिल के नगीने में, (२) श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में, कोरस - श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में, श्री राम...। मुझको कीर्ति न वैभव न यश चाहिए, राम के नाम का मुझको रस चाहिए, कोरस - मुझको कीर्ति न वैभव न यश चाहिए, राम के नाम का मुझको रस चाहिए, मुझको कीर्ति न वैभव न यश चाहिए, राम के नाम का मुझको रस चाहिए, सुख मिले.... सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में, सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में, श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में, कोरस - श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में, श्री राम...। राम रसिया हूँ मैं, राम सिमरन करूँ, सिया राम जी का सदा चिंतन ...

Bhajan: दुल्हनिया रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनिया रे लिरिक्स

चित्र
दुल्हनिया रे लिरिक्स दुल्हनिया रे,दुल्हनिया रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनिया रे, कोरस - दुल्हनिया रे, दुल्हनिया रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनिया रे, दुल्हनिया रे,दुल्हनिया रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनिया रे, कोरस - दुल्हनिया रे, दुल्हनिया रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनिया रे, है सुन्दर रूप मोहनिया, है सुन्दर रूप मोहनिया रे, कोरस - दुल्हनिया रे, दुल्हनिया रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनिया रे, दुल्हनिया रे, दुल्हनिया रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनिया रे, प्रथमे दिन माँ शैल पुत्री बैल सवारी, कोरस - बैल सवारी, मैना जिनकी मात हिमंचल राज कुमारी, कोरस - राज कुमारी, हो बनी शिव शंकर की दुल्हनिया, बनी शिव शंकर की दुल्हनिया रे, कोरस - दुल्हनिया रे, दुल्हनिया रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनिया रे, दुल्हनिया रे, दुल्हनिया रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनिया रे, दूजे दिन माँ ब्रह्मचारिणी रूप निराला, कोरस - रूप निराला, बांए कमण्डल हाथ दाहिने जपति माला, कोरस - जपति माला, हो मैया ओढ़े लाल चुनरिया, मैया ओढ़े लाल चुनरिया रे, कोरस - दुल्हनिया रे, दुल्हनिया रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनिया रे, दुल्हनिया रे, दुल्हनिया रे नौ दिन बनी माँ दुल्हनिया रे, तीजे दिन...

रात श्याम सपने में आये लिरिक्स - Raat Shayam Sapne Mein Aaye Lyrics

चित्र
सखी रात श्याम सपने में आये, अरी रात श्याम सपने में आये, मेरे धैया पी गये, पी गये मेरे धैया हाँ, धैया पी गये सा र र र र र र र, रात श्याम सपने में आये, रात श्याम सपने में आये, धैया पी गये सा र र र र र र, रात श्याम सपने में आये, रात श्याम सपने में आये, र, जबाई श्याम मेरी खिड़की खोली, जबाई श्याम मेरी खिड़की खोली, खिड़की कर गई चार र र र र र र, रात श्याम सपने में आये, रात श्याम सपने में आये, धैया पी गये, धैया पी गये सा र र र र र र, रात श्याम सपने में आये, रात श्याम सपने में आये, जबाई श्याम मेरी बैयां पकड़ी, जबाई श्याम मेरी बैयां पकड़ी, बैयां कर गई तारा र र र र र र, रात श्याम सपने में आये, रात श्याम सपने में आये, धैया पी गये, धैया पी गये सा र र र र र र, रात श्याम सपने में आये, रात श्याम सपने में आये, जबाई श्याम मेरो माखन खायो, जबाई श्याम मेरो माखन हाँ री माखन, माखन-माखन, माखन खायो, मटकी फोड़ी, मटकी फोड़ी चार र र र र र र, रात श्याम सपने में आये, रात श्याम सपने में आये, धैया पी गये, धैया पी गये सा र र र र र र, रात श्याम सपने में आये, रात श्याम सपने में आये, जबाई श्याम मेरी चुनर झटकी, जबाई श्याम...

बोल जयकारे रे बोल जयकारे लिरिक्स

चित्र
बोल जयकारे रे, बोल जयकारे, आई माई नौ दुर्गा, बोल जयकारे, कोरस - बोल जयकारे रे, बोल जयकारे, आई माई नौ दुर्गा, बोल जयकारे, बोल जयकारे रे, बोल जयकारे, आई माई नौ दुर्गा, बोल जयकारे, कोरस - बोल जयकारे रे, बोल जयकारे, आई माई नौ दुर्गा, बोल जयकारे, अंगूरिन बिछिया देखो रुन-झुन रुन-झुन बाजे, कोरस - अंगूरिन बिछिया देखो रुन-झुन रुन-झुन बाजे, अंगूरिन बिछिया देखो रुन-झुन रुन-झुन बाजे, कोरस - अंगूरिन बिछिया देखो रुन-झुन रुन-झुन बाजे, पांव में बाजे रे देखो पैजनिया, जय बोल भवानी के बोल जय कारे, बोल जयकारे रे, बोल जयकारे, आई माई नौ दुर्गा, बोल जयकारे, कोरस - बोल जयकारे रे, बोल जयकारे, आई माई नौ दुर्गा, बोल जयकारे, हाथों की अंगूरी में मुंदरी देखो साजे, कोरस - हाथों की अंगूरी में मुंदरी देखो साजे, हाथों की अंगूरी में मुंदरी देखो साजे, कोरस - हाथों की अंगूरी में मुंदरी देखो साजे, हीरा जड़े हिरदनिया रे भैया, जय बोल भवानी के बोल जय कारे, बोल जयकारे रे, बोल जयकारे, आई माई नौ दुर्गा, बोल जयकारे, कोरस - बोल जयकारे रे, बोल जयकारे, आई माई नौ दुर्गा, बोल जयकारे, मोतियन को हरवा माँ के गरवा विराजे, कोरस - मोतियन को...

चुन-चुन फुलवा लाई रे मैया तोरे लानें लिरिक्स

चित्र
चुन-चुन फुलवा लिरिक्स चुन चुन फुलवा, लाई रे मैया तोरे लानें, (४) मैया तोरे लानें री, मैया तोरे लानें,(२) कोरस - चुन चुन फुलवा, लाई रे मैया तोरे लानें,(२) कँचन कलश भी लाई हूँ मैया, (२) जल ढारु और पडूं तोरे पैया, नैनन से धार बह आई रे, मैया तोरे लानें, कोरस - चुन चुन फुलवा, लाई रे मैया तोरे लानें,(२) फूलन गजरा भोरई चढ़ाऊं (२) चढ़ चढ़ सीढ़ियां मढ़ूलिया पे आऊ,(२) चुनरी ऊढाऊ गोटा दार रे, मैया तोरे लानें, कोरस - चुन चुन फुलवा, लाई रे मैया तोरे लानें,(२) हो संकट हरो शारद महारानी,(२) तुमने आल्हा को करो वरदानी, (२) तुम ही बनो रख बार री, हम भक्तों के लानें, कोरस - चुन चुन फुलवा, लाई रे मैया तोरे लानें,(२) मैया तोरे लानें री, मैया तोरे लानें,(२) कोरस - चुन चुन फुलवा, लाई रे मैया तोरे लानें,(४) चुन चुन फुलवा - Chun Chun Fulwa Chun Chun Fulwa Layi Re Maiya Tore Lane Lyrics PDF चुन चुन फुलवा, लाई रे मैया तोरे लानें, मैया तोरे लानें री, मैया तोरे लानें, लिरिक्स हिंदी: यह माता (मैया) भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें। 📥 PDF डाउनलोड करें यह भी पढ़ें कालों की काल महाकाली लिरिक्स

कालों की काल महाकाली लिरिक्स - Kalon Ki Kal Mahakali Lyrics

चित्र
कालों की, अरे कालों की, कालों की काल महाकाली, भवानी माई कलकत्ता वाली, कोरस - कालों की काल महाकाली, भवानी माई कलकत्ता वाली, अरे कालों की काल महाकाली, भवानी माई कलकत्ता वाली, कोरस - कालों की काल महाकाली, भवानी माई कलकत्ता वाली, अरे कलकत्ता वाली भवानी माई काली, कोरस - अरे कलकत्ता वाली भवानी माई काली, अरे कलकत्ता वाली भवानी माई काली, कोरस - अरे कलकत्ता वाली भवानी माई काली, अरे महिमा, ए मैया महिमा तुम्हारी निराली भवानी माई कलकत्ता वाली, कोरस - कालों की काल महाकाली, भवानी माई कलकत्ता वाली, अरे कालों की काल महाकाली, भवानी माई कलकत्ता वाली, कोरस - कालों की काल महाकाली, भवानी माई कलकत्ता वाली, जय बोल, जय बोल, महाकाली माई की, जय हो, जय हो महाकाली की, अंगारों जैसे नयन लाले लाले, कोरस - अंगारों जैसे नयन लाले लाले, अधरों की लाली, गले मुंड माले, कोरस - अधरों की लाली, गले मुंड माले, अंगारों जैसे नयन लाले लाले, कोरस - अंगारों जैसे नयन लाले लाले, अधरों की लाली, गले मुंड माले, कोरस - अधरों की लाली, गले मुंड माले, अरे जा लम्बी, अरे जा लम्बी, जा लम्बी जीव निकली भवानी माई कलकत्ता वाली, कोरस - अरे कलकत्ता व...

आरती महालक्ष्मी जी की - Aarti Mahalaxmi Ji Ki

चित्र
आरती महालक्ष्मी जी की लिरिक्स आरती महालक्ष्मी जी की प्रस्तुत है धन, समृद्धि और सौभाग्य की देवी महालक्ष्मी जी की आरती। इस लक्ष्मी जी की आरती के माध्यम से आप माता महालक्ष्मी से सीधा जुड़ सकते हैं। इस महालक्ष्मी आरती को पूरे मन से गाकर माता का आशीर्वाद प्राप्त करें। यह लक्ष्मी जी की आरती आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाएगी। श्री लक्ष्मी जी की आरती - Lakshmi Ji Ki Aarti Lyrics ॐ जय लक्ष्मी माता, (मैया) जय लक्ष्मी माता। तुमको निसिदिन सेवत हर-विष्णू-धाता ॥ टेक ॥ उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता। सूर्य-चन्द्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता ॥ ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ दुर्गारूप निरंजनि, सुख-सम्पति दाता। जो कोइ तुमको ध्यावत, ऋधि-सिधि-धन पाता ॥ ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता। कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनि, भवनिधिकी त्राता ॥ ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ जिस घर तुम रहती, तहँ सब सद्गुण आता। सब सम्भव हो जाता, मन नहिं घबराता ।। ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न हो पाता। खान-पानका वैभव सब तुमसे आता ॥ ॥ ॐ जय लक्ष्मी माता ॥ शुभ-गुण-मन्दिर सुन्दर, क्षीरोदधि-जात...

अम्बा माई उतरी है लिरिक्स - Amba Mai Utari Hai Lyrics

चित्र
अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ लिरिक्स अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, कोरस - मैया अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, मैया अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, कोरस - मैया अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, मैया अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, कोरस - मैया अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, ओ मैया अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, कोरस - मैया अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, मैया हाथ में कलशा ले खड़ी हो माँ, कोरस - मैया हाथ में कलशा ले खड़ी हो माँ, मैया हाथ में कलशा ले खड़ी हो माँ, कोरस - मैया हाथ में कलशा ले खड़ी हो माँ, अरे कुम्हरन बनके आ गई वो, राजा की मलनिया, अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, कोरस - मैया अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, ओ मैया अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, मैया हाथ में डबला तेल को हो माँ, कोरस - मैया हाथ में डबला तेल को हो माँ, मैया हाथ में डबला तेल को हो माँ, कोरस - मैया हाथ में डबला तेल को हो माँ, अरे तेलन बनके आ गई वो राजा की मलनिया, अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, कोरस - मैया अम्बा माई उतरी है, बाग में हो माँ, ओ मैया अम्बा माई उतरी है, बाग म...

छुम छुम छनानना बाजे लिरिक्स - Chhum Chhum Chhananana Lyrics

चित्र
छुम छुम छनानना बाजे लिरिक्स छुम छुम छनानना बाजे, मैया पाँव पैजनिया, कोरस - छुम छुम छनानना बाजे, मैया पाँव पैजनिया, छुम छुम छनानना बाजे, मैया पाँव पैजनिया, कोरस - पाँव पैजनिया मैया, पाँव पैजनिया, (२) छुम छुम छनानना बाजे, मैया पाँव पैजनिया, कोरस - छुम छुम छनानना बाजे, मैया पाँव पैजनिया, कौन गढ़ावे मैया पाँव पैजनिया, कोरस - कौन गढ़ावे मैया पाँव पैजनिया, कौन गढ़ावे मैया पाँव पैजनिया, कोरस - कौन गढ़ावे मैया पाँव पैजनिया, कौन ओढ़ा दे ओढ़निया, मैया पाँव पैजनिया, कोरस - छुम छुम छनानना बाजे, मैया पाँव पैजनिया, छुम छुम छनानना बाजे, मैया पाँव पैजनिया, कोरस - छुम छुम छनानना बाजे, मैया पाँव पैजनिया, सुनारा गढ़ावे मैया पाँव पैजनिया, कोरस - सुनारा गढ़ावे मैया पाँव पैजनिया, सुनारा गढ़ावे मैया पाँव पैजनिया, कोरस - सुनारा गढ़ावे मैया पाँव पैजनिया, दर्जी ओढ़ा दे मैया पाँव पैजनिया, कोरस - छुम छुम छनानना बाजे, मैया पाँव पैजनिया, छुम छुम छनानना बाजे, मैया पाँव पैजनिया, कोरस - छुम छुम छनानना बाजे, मैया पाँव पैजनिया, कैहे चढ़ा दाऊ मैया पाँव पैजनिया, कोरस - कैहे चढ़ा दाऊ मैया पाँव पैजनिया, कैहे चढ़ा दाऊ मैया पाँव प...

कोयलिया बोली रे लिरिक्स - Koyaliya Boli Re Lyrics

चित्र
कोयलिया बोली रे, कोयलिया बोली रे, अमुवा की डार अपनों कोऊ नैया रे, बिना राम रघुनंदन अपनों कोऊ नैया रे, बिना राम रघुनंदन अपनों कोऊ नैया रे, कोयलिया बोली रे, अमुवा की डार अपनों कोऊ नैया रे, बिना राम रघुनंदन अपनों कोऊ नैया रे, बिना राम रघुनंदन अपनों कोऊ नैया रे, बाग लगाए, बगीचा लगाए, और लगाए केला रे बालम, और लगाए केला, बाग लगाए, बगीचा लगाए, और लगाए केला रे बालम, और लगाए केला, जिस पिंजरा में प्राण निकल गओ, रह गओ चाम अकेला, अपनों कोऊ नैया रे, बिना राम रघुनंदन अपनों कोऊ नैया रे, बिना राम रघुनंदन अपनों कोऊ नैया रे, कोयलिया बोली रे, अमुवा की डार अपनों कोऊ नैया रे, बिना राम रघुनंदन अपनों कोऊ नैया रे, बिना राम रघुनंदन अपनों कोऊ नैया रे, ३ दिना लो तिरिया रोवे, ६ महिना लो भाई रे बालम, ६ महिना लो भाई, ३ दिना लो तिरिया रोवे, ६ महिना लो भाई रे बालम, ६ महिना लो भाई, जनम-जनम लो माता रोवे, कर गओ आस पराई, अपनों कोऊ नैया रे, बिना राम रघुनंदन अपनों कोऊ नैया रे, बिना राम रघुनंदन अपनों कोऊ नैया रे, कोयलिया बोली रे, अमुवा की डार अपनों कोऊ नैया रे, बिना राम रघुनंदन अपनों कोऊ नैया रे, बिना राम रघुनंदन अपनों कोऊ ...

जहाँ ले चलोगे लिरिक्स - Jahan Le Chaloge Lyrics

चित्र
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा लिरिक्स जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा, कोरस - जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा, जहाँ नाथ रख दोगे,(२) वहीं मैं रहूंगा, कोरस - जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा, (२) दया नाथ दयनीय मेरी अवस्था (२) तुम्हारे ही हाथों में सारी व्यवस्था, कोरस - तुम्हारे ही हाथों में सारी व्यवस्था, तुम्हें छोड़ नाथ मैं हो.... तुम्हें छोड़ नाथ मैं, किसको कहूँगा, कोरस - जहाँ नाथ रख दोगे, वहीं मैं रहूँगा, (२) तुम्हारे ही दिन है, तुम्हारे ही रातें, (२) कर लो करा लो नाथ, प्रभु अपनी ही बातें, कोरस - कर लो करा लो नाथ, प्रभु अपनी ही बातें, सहाओगे सुख दुःख, हो... सहाओगे सुख दुःख, खुशी से सहूँगा, कोरस - जहाँ नाथ रख दोगे, वहीं मैं रहूँगा, (२) ये जीवन समर्पित, चरण में तुम्हारे, (२) तुम्हीं मेरे सर्वस्व, तुम्हीं प्राण प्यारे, कोरस - तुम्हीं मेरे सर्वस्व, तुम्हीं प्राण प्यारे, नारायण प्रभु प्रेम, हो... नारायण प्रभु प्रेम, पावन कहूँगा, कोरस - जहाँ नाथ रख दोगे, वहीं मैं रहूंगा, (२) जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा, जहाँ ले चलोगे-चलोगे, वहीं मैं चलूंगा, जहाँ नाथ रख दोगे, वहीं मैं रहूंगा, कोरस - जहाँ ले ...

कब आएगा मेरा सांवरिया लिरिक्स - Kab aayega Mera sanwariya Lyrics

चित्र
कब आएगा मेरा सांवरिया कब आएगा मेरा सांवरिया, (४) जानें कब आएगा, मुझे अपना बनाएगा, (२) मेरे आँसू पोछ कर, मुझे गले लगाएगा, कब आएगा मेरा सांवरिया, (४) थक गए नैन, मेरे रस्ता निहारके, प्यासी-प्यासी अँखियों में सपने बहार के, थक गए नैन, मेरे रस्ता निहारके, प्यासी-प्यासी अँखियों में सपने बहार के, जीवन बन जाएगा, जब कान्हा आएगा, (२) मेरे आँसू पोछ कर, मुझे गले लगाएगा, कब आएगा मेरा सांवरिया, (४) तुझ से उम्मीद मुझे, तेरा ही सहारा है, निर्बल गरीब हूँ मैं कोई न हमारा है, तुझ से उम्मीद मुझे, तेरा ही सहारा है, निर्बल गरीब हूँ मैं कोई न हमारा है, कब तक बहलाएगा, कब तक तड़पाएगा, (२) मेरे आँसू पोछ कर, मुझे गले लगाएगा, कब आएगा मेरा सांवरिया, (४) बनो न कठोर थोड़ी, दया से भी काम लो, आ के कन्हैया मेरे दामन को थाम लो, बनो न कठोर थोड़ी, दया से भी काम लो, आ के कन्हैया मेरे दामन को थाम लो, संजू गुण गाएगा, सेवक बन जाएगा, (२) मेरे आँसू पोछ कर, मुझे गले लगाएगा, कब आएगा मेरा सांवरिया, (४) जानें कब आएगा, मुझे अपना बनाएगा, (२) मेरे आँसू पोछ कर, मुझे गले लगाएगा, कब आएगा मेरा सांवरिया, (४) कब आएगा मेरा सांवरिया - Kab ...

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए लिरिक्स - Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics

चित्र
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए साँची ज्योतो वाली माता, कोरस - माता, तेरी जय जय कार, कोरस - जय जय कार, (३) तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया, मैं आया, शेरावालिए, कोरस - तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया, मैं आया, शेरावालिए, ओ ज्योता वालिए, पहाड़ा वालिए, ओ मेहरा वालिए, कोरस - तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया, मैं आया, शेरावालिए, तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया, मैं आया, शेरावालिए, सारा जग है एक बंजारा, (२) सबकी मंज़िल तेरा द्वारा, ऊँचे पर्वत लम्बा रास्ता,(२) पर मैं रह न पाया, शेरावालिए, कोरस - तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, हो..मैं आया, मैं आया, शेरावालिए, कोरस - तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, सुने मन मैं जल गई बाती, तेरे पथ में मिल गए साथी, मू खोलूं क्या तुझ से माँगू, (२) बिन माँगे सब पाया, शेरावालिए, कोरस - तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, हो..मैं आया, मैं आया, शेरावालिए, कोरस - तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, कौन है राजा, कौन भिखारी, (२) एक बराबर तेरे, सारे पुजारी, तूने सबको दर्शन दे के, (२) अपने गले लगाया, शेरावालिए, कोरस - तूने मुझे बुलाया शेरावालिए, ओ ज्योता वालिए, पहाड़ा वालिए, ओ मेहरा वा...

कभी राम बनके कभी श्याम बनके लिरिक्स

चित्र
कभी राम बनके भजन लिरिक्स कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, चले आना प्रभु जी चले आना, कोरस - कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, चले आना प्रभु जी चले आना, कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, चले आना प्रभु जी चले आना, कोरस - कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, चले आना प्रभु जी चले आना, तुम राम रूप में आना, कोरस - तुम राम रूप में आना, तुम राम रूप में आना, कोरस - तुम राम रूप में आना, सीता साथ लेके धनुष हाथ लेके, चले आना प्रभु जी चले आना, कोरस - सीता साथ लेके धनुष हाथ लेके, चले आना प्रभु जी चले आना, कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, चले आना प्रभु जी चले आना, कोरस - कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, चले आना प्रभु जी चले आना, तुम श्याम रूप में आना, कोरस - तुम श्याम रूप में आना, तुम श्याम रूप में आना, कोरस - तुम श्याम रूप में आना, राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके, चले आना प्रभु जी चले आना, कोरस - राधा साथ लेके, मुरली हाथ लेके, चले आना प्रभु जी चले आना, कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, चले आना प्रभु जी चले आना, कोरस - कभी राम बनके, कभी श्याम बनके, चले आना प्रभु जी चले आना, तुम शिव के रूप में आना, कोरस - तुम शिव के रूप में आना, तु...

तेरे बगैर सांवरिया लिरिक्स - Tere Bagair Sawariya Lyrics

चित्र
तेरे बगैर सांवरिया, जिया नहीं जाए लिरिक्स तेरे बगैर सांवरिया जिया नहीं जाए, तुम आ के बांह पकड़ लो, तो कोई बात बने, तेरे बगैर सांवरिया जिया नहीं जाए, तुम आ के बांह पकड़ लो, तो कोई बात बने, कोरस - तेरे बगैर सांवरिया जिया नहीं जाए, तुम आ के बांह पकड़ लो, तो कोई बात बने, तेरे बगैर सांवरिया जिया नहीं जाए, तुम आ के बांह पकड़ लो, तो कोई बात बने, कोरस - तेरे बगैर सांवरिया जिया नहीं जाए, तुम आ के बांह पकड़ लो, तो कोई बात बने, तेरे बगैर सांवरिया जिया नहीं जाए...। ना जानें कौन सी बांकी, अदा तुम्हारी है, कोरस - ना जानें कौन सी बांकी, अदा तुम्हारी है, ना जानें कौन सी बांकी, अदा तुम्हारी है, कोरस - ना जानें कौन सी बांकी, अदा तुम्हारी है, हजारों लाखों मिटे है, ये ऐसी प्यारी है, कभी हमें भी मिटाओ, तो कोई बात बनें, कोरस - तेरे बगैर सांवरिया जिया नहीं जाए, तुम आ के बांह पकड़ लो, तो कोई बात बने, तेरे बगैर सांवरिया जिया नहीं जाए...। जहाँ श्री राधा जू संग में, रमण करो प्यारे, कोरस - जहाँ श्री राधा जू संग में, रमण करो प्यारे, जहाँ श्री राधा जू संग में, रमण करो प्यारे, कोरस - जहाँ श्री राधा जू संग में, र...

नगरी हो अयोध्या सी लिरिक्स - Nagari Ho Ayodhya Si Lyrics

चित्र
राम भजन: नगरी हो अयोध्या सी लिरिक्स नगरी हो अयोध्या सी, कोरस - नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो, कोरस - रघुकुल सा घराना हो, और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो, कोरस - और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो, और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो, हो त्याग भरत जैसा, कोरस - हो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो, कोरस - सीता सी नारी हो, और लव कुश के जैसी संतान हमारी हो, कोरस - और लव कुश के जैसी संतान हमारी हो, और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो, कोरस - और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो, श्रद्धा हो श्रवण जैसी, कोरस - श्रद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो, कोरस - शबरी सी भक्ति हो, और हनुमत के जैसी निष्ठा और शक्ति हो, कोरस - और हनुमत के जैसी निष्ठा और शक्ति हो, और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो, कोरस - और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो, मेरी जीवन नैया हो, कोरस - मेरी जीवन नैया हो, प्रभु राम खेवैया हो, कोरस - प्रभु राम खेवैया हो, और राम कृपा की सदा मेरे सर पे छैया हो, कोरस - और राम कृपा की सदा मेरे सर पे छैया हो, और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो, कोरस - और चर...

जय लक्ष्मी रमणा आरती लिरिक्स - Laxmi ramna Aarti Lyrics

चित्र
भगवान् श्री सत्यनारायण जी की आरती जय लक्ष्मीरमणा, श्रीलक्ष्मीरमणा। सत्यनारायण स्वामी जन-पातक-हरणा ॥ टेक ॥ रत्नजटित सिंहासन अद्भुत छबि राजै। नारद करत निराजन घंटा ध्वनि बाजै ॥ जय० ॥ प्रकट भये कलि कारण, द्विजको दरस दियो। बूढ़े ब्राह्मण बनकर कञ्चन-महल कियो ॥ जय०॥ दुर्बल भील कठारो, जिनपर कृपा करी। चन्द्रचूड़ एक राजा, जिनकी बिपति हरी ॥ जय०॥ वैश्य मनोरथ पायो, श्रद्धा तज दीन्हीं। सो फल भोग्यो प्रभुजी फिर अस्तुति कीन्हीं ॥ जय०॥ भाव-भक्तिके कारण छिन-छिन रूप धरयो। श्रद्धा धारण कीनी, तिनको काज सस्यो ॥ जय० ॥ ग्वाल-बाल सँग राजा वनमें भक्ति करी। मनवाञ्छित फल दीन्हों दीनदयालु हरी ॥ जय०॥ चढ़त प्रसाद सवायो कदलीफल, मेवा। धूप-दीप-तुलसी से राजी सत्यदेवा ॥ जय०॥ (सत्य) नारायणजीकी आरति जो कोई नर गावै। तन-मन-सुख-सम्पति मन-वाञ्छित फल पावै ॥ जय०॥ श्री सत्यनारायण जी की आरती - Shri Satyanarayan ji Ki Aarti ओम जय लक्ष्मी रमणा की आरती - Jai Lakshmi Ramna Lyrics PDF जय लक्ष्मीरमणा, श्रीलक्ष्मीरमणा। सत्यनारायण स्वामी जन-पातक-हरणा आरती लिरिक्स हिंदी: यह श्री सत्यनारायणजी की आरती PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें...

पकड़ लो हाथ बनवारी लिरिक्स - Pakad Lo Hath Banwari Lyrics

चित्र
पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे, पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे, हमारा कुछ न बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी, पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे, हमारा कुछ न बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी, धरी है पाप की गठरी, हमारे सर पे ये भारी, धरी है पाप की गठरी, हमारे सर पे ये भारी, बजन पापों का है भारी, इसे कैसे उठाएंगे, पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे, हमारा कुछ न बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी, फसी है भंवर में नैया, प्रभु अब डूब जाएगी, फसी है भंवर में नैया, प्रभु अब डूब जाएगी, खेवैया आप बन जाओ, तो बेड़ा पार हो जाए, पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे, हमारा कुछ न बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी, तुम्हारे ही भरोसे पर, जमाना छोड़ बैठे है, तुम्हारे ही भरोसे पर, जमाना छोड़ बैठे है, जमाने की तरफ देखो, इसे कैसे निभाएंगे, पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे, हमारा कुछ न बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी, दर्द दिल की कहे किससे, सहारा न कोई देगा, दर्द दिल की कहे किससे, सहारा न कोई देगा, सुनोगे आप ही मोहन, और किस को सुनाएंगे, पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे, हमारा कुछ न बिगड़ेगा, ...

तुम हो गणेश बेमिसाल लिरिक्स - Tum Ho Ganesh Bemisal Lyrics

चित्र
तुम हो गणेश बेमिसाल लिरिक्स हिंदी तुम हो गणेश बेमिसाल-बेमिसाल, तुम हो गणेश बेमिसाल-बेमिसाल, कहें गौरा रानी, जुग जुग जियो मेरो लाल, कोरस - कहें गौरा रानी, जुग जुग जियो मेरो लाल, तुम हो गणेश बेमिसाल-बेमिसाल, तुम हो गणेश बेमिसाल-बेमिसाल, कहें गौरा रानी, जुग जुग जियो मेरो लाल, कोरस - कहें गौरा रानी, जुग जुग जियो मेरो लाल, नज़र न लागे-लागे कजरे का टीका, कोरस - नज़र न लागे-लागे कजरे का टीका, कुमकुम रोली लागे निका, कोरस - कुमकुम रोली लागे निका, करें शिव पूजा लिए पूजन का थाल, (२) कहें गौरा रानी, जुग जुग जियो मेरो लाल, कोरस - कहें गौरा रानी, जुग जुग जियो मेरो लाल, चन्दन के झूलना में झूले रे गणेशा, कोरस - चन्दन के झूलना में झूले रे गणेशा, रेशम की डोरी लागि गोटे दार रेशा, कोरस - रेशम की डोरी लागि गोटे दार रेशा, भैया कार्तिके देख हों निहाल, (२) कहें गौरा रानी, जुग जुग जियो मेरो लाल, कोरस - कहें गौरा रानी, जुग जुग जियो मेरो लाल, बाल गणेश देखो मूसे पे विराजे, कोरस - बाल गणेश देखो मूसे पे विराजे, खड़ग त्रिशूल धनुष हाथन में साजे, कोरस - खड़ग त्रिशूल धनुष हाथन में साजे, बन के चले हैं कैसे दानवों के काल...

लेके पूजा की थाली लिरिक्स - Leke Pooja Ki Thali Lyrics

चित्र
लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगा ली लिरिक्स लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगा ली, तेरी आरती उतारूँ भोली माँ, तू जो दे दे सहारा, सुख जीवन का सारा, तेरे चरणों पे वारूँ भोली माँ, ओ माँ, ओ माँ, लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगा ली, तेरी आरती उतारूँ भोली माँ, तू जो दे दे सहारा, सुख जीवन का सारा, तेरे चरणों पे वारूँ भोली माँ, ओ माँ, ओ माँ, धूल तेरे, चरणों की लेकर, माथे तिलक लगाया, ओ धूल तेरे, चरणों की लेकर, माथे तिलक लगाया, यही कामना लेकर मैया, द्वारे तेरे मैं आया, रहूं मैं तेरा होके, तेरी सेवा मैं खोके, सारा जीवन गुजारूं भोली माँ, तू जो दे दे सहारा, सुख जीवन का सारा, तेरे चरणों पे वारूँ भोली माँ, ओ माँ, ओ माँ, सफल हुआ ये जन्म के मैं था, जन्मों से कंगाल, ओ सफल हुआ ये जन्म के मैं था, जन्मों से कंगाल, तूने भक्ती का धन देके, कर दिया माला मॉल, रहें जब तक ये प्राण, करूं तेरा ही ध्यान, नाम तेरा पुकारूं भोली माँ, तू जो दे दे सहारा, सुख जीवन का सारा, तेरे चरणों पे वारूँ भोली माँ, ओ माँ, ओ माँ, लेके पूजा की थाली, ज्योत मन की जगा ली, तेरी आरती उतारूँ भोली माँ, तू जो दे दे सहारा, सुख जीवन का सारा, ...