कब आएगा मेरा सांवरिया लिरिक्स - Kab aayega Mera sanwariya Lyrics
कब आएगा मेरा सांवरिया
कब आएगा मेरा सांवरिया, (४)
जानें कब आएगा, मुझे अपना बनाएगा, (२)
मेरे आँसू पोछ कर, मुझे गले लगाएगा,
कब आएगा मेरा सांवरिया, (४)
थक गए नैन, मेरे रस्ता निहारके,
प्यासी-प्यासी अँखियों में सपने बहार के,
थक गए नैन, मेरे रस्ता निहारके,
प्यासी-प्यासी अँखियों में सपने बहार के,
जीवन बन जाएगा, जब कान्हा आएगा, (२)
मेरे आँसू पोछ कर, मुझे गले लगाएगा,
कब आएगा मेरा सांवरिया, (४)
तुझ से उम्मीद मुझे, तेरा ही सहारा है,
निर्बल गरीब हूँ मैं कोई न हमारा है,
तुझ से उम्मीद मुझे, तेरा ही सहारा है,
निर्बल गरीब हूँ मैं कोई न हमारा है,
कब तक बहलाएगा, कब तक तड़पाएगा, (२)
मेरे आँसू पोछ कर, मुझे गले लगाएगा,
कब आएगा मेरा सांवरिया, (४)
बनो न कठोर थोड़ी, दया से भी काम लो,
आ के कन्हैया मेरे दामन को थाम लो,
बनो न कठोर थोड़ी, दया से भी काम लो,
आ के कन्हैया मेरे दामन को थाम लो,
संजू गुण गाएगा, सेवक बन जाएगा, (२)
मेरे आँसू पोछ कर, मुझे गले लगाएगा,
कब आएगा मेरा सांवरिया, (४)
जानें कब आएगा, मुझे अपना बनाएगा, (२)
मेरे आँसू पोछ कर, मुझे गले लगाएगा,
कब आएगा मेरा सांवरिया, (४)
कब आएगा मेरा सांवरिया - Kab aayega Mera sanwariya
कब आएगा मेरा सांवरिया भजन - Kab aayega Mera sanwariya Lyrics PDF
कब आएगा मेरा सांवरिया, जानें कब आएगा, मुझे अपना बनाएगा लिरिक्स हिंदी: यह कान्हा का भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें