जहाँ ले चलोगे लिरिक्स - Jahan Le Chaloge Lyrics

जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा लिरिक्स

जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा,
कोरस - जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा,

जहाँ नाथ रख दोगे,(२)
वहीं मैं रहूंगा,
कोरस - जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा, (२)

दया नाथ दयनीय मेरी अवस्था (२)
तुम्हारे ही हाथों में सारी व्यवस्था,
कोरस - तुम्हारे ही हाथों में सारी व्यवस्था,

तुम्हें छोड़ नाथ मैं हो....
तुम्हें छोड़ नाथ मैं, किसको कहूँगा,
कोरस - जहाँ नाथ रख दोगे, वहीं मैं रहूँगा, (२)

तुम्हारे ही दिन है, तुम्हारे ही रातें, (२)
कर लो करा लो नाथ, प्रभु अपनी ही बातें,
कोरस - कर लो करा लो नाथ, प्रभु अपनी ही बातें,

सहाओगे सुख दुःख, हो...
सहाओगे सुख दुःख, खुशी से सहूँगा,
कोरस - जहाँ नाथ रख दोगे, वहीं मैं रहूँगा, (२)

ये जीवन समर्पित, चरण में तुम्हारे, (२)
तुम्हीं मेरे सर्वस्व, तुम्हीं प्राण प्यारे,
कोरस - तुम्हीं मेरे सर्वस्व, तुम्हीं प्राण प्यारे,

नारायण प्रभु प्रेम, हो...
नारायण प्रभु प्रेम, पावन कहूँगा,
कोरस - जहाँ नाथ रख दोगे, वहीं मैं रहूंगा, (२)

जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा,
जहाँ ले चलोगे-चलोगे, वहीं मैं चलूंगा,
जहाँ नाथ रख दोगे, वहीं मैं रहूंगा,
कोरस - जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूंगा, (२)

Jahan Le Chaloge Vahin Main Chalunga

About The Bhajan Song

Bhajan: Jahan Le Chaloge Vahi Main Chalunga (Hindi)
Swar: Anil Pathak
Producer: Anil Pathak Music
Director: Vicky Chhabra
Music Publisher: Anil Pathak Bhajan

जहाँ ले चलोगे भजन - Jahan Le Chaloge Lyrics PDF

जहाँ ले चलोगे, वहीं मैं चलूंगा, जहाँ नाथ रख दोगे, वहीं मैं रहूंगा लिरिक्स इन हिंदी: यह राम भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।

📥 PDF डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेवा में बाग लगाए लिरिक्स - Seva Mein Baag Lagaye Lyrics

जगत में, कोई न परमानेंट लिरिक्स - Jagat Mein Koi Na Permanent Lyrics

मीठे रस से भरियो री लिरिक्स - Mithe Ras Se Bharyo Ri Lyrics