पकड़ लो हाथ बनवारी लिरिक्स - Pakad Lo Hath Banwari Lyrics
पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे,
पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ न बिगड़ेगा,
तुम्हारी लाज जाएगी,
पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ न बिगड़ेगा,
तुम्हारी लाज जाएगी,
धरी है पाप की गठरी,
हमारे सर पे ये भारी,
धरी है पाप की गठरी,
हमारे सर पे ये भारी,
बजन पापों का है भारी,
इसे कैसे उठाएंगे,
पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ न बिगड़ेगा,
तुम्हारी लाज जाएगी,
फसी है भंवर में नैया,
प्रभु अब डूब जाएगी,
फसी है भंवर में नैया,
प्रभु अब डूब जाएगी,
खेवैया आप बन जाओ,
तो बेड़ा पार हो जाए,
पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ न बिगड़ेगा,
तुम्हारी लाज जाएगी,
तुम्हारे ही भरोसे पर,
जमाना छोड़ बैठे है,
तुम्हारे ही भरोसे पर,
जमाना छोड़ बैठे है,
जमाने की तरफ देखो,
इसे कैसे निभाएंगे,
पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ न बिगड़ेगा,
तुम्हारी लाज जाएगी,
दर्द दिल की कहे किससे,
सहारा न कोई देगा,
दर्द दिल की कहे किससे,
सहारा न कोई देगा,
सुनोगे आप ही मोहन,
और किस को सुनाएंगे,
पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ न बिगड़ेगा,
तुम्हारी लाज जाएगी,
पकड़ लो हाथ बनवारी - Pakad Lo Hath Banwari
पकड़ लो हाथ बनवारी भजन - Pakad Lo Hath Banwari Lyrics PDF
पकड़ लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे, हमारा कुछ न बिगड़ेगा, तुम्हारी लाज जाएगी लिरिक्स: यह खाटू श्याम भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें