Bhajan: श्री राम जानकी Bhakti Song Lyrics

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स

जय श्री राम,
नहीं चलाओ, बाण व्यंग के, ए विभीषण,
ताना न सेह पाऊँ,
क्यों तोड़ी है माला,
तुझे ए लंका पति बतलाऊँ,

मुझ में भी है, तुझ में भी है,
सब में है समझाऊं,
ए लंका पति विभीषण ले देख,
मैं तुझ को आज दिखाऊं,

जय जय श्री राम, (२)

श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,

श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
कोरस - श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,

श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में, (२)
श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
कोरस - श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
श्री राम...।

मुझको कीर्ति न वैभव न यश चाहिए,
राम के नाम का मुझको रस चाहिए,
कोरस - मुझको कीर्ति न वैभव न यश चाहिए,
राम के नाम का मुझको रस चाहिए,

मुझको कीर्ति न वैभव न यश चाहिए,
राम के नाम का मुझको रस चाहिए,
सुख मिले....
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
कोरस - श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
श्री राम...।

राम रसिया हूँ मैं, राम सिमरन करूँ,
सिया राम जी का सदा चिंतन करूँ,
कोरस - राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरन करूँ,
सिया राम का सदा ही चिंतन करूँ,

अनमोल कोई भी चीज़, मेरे काम की नहीं,
दिखती अगर उसमें छवि, सिया राम की नहीं,
राम रसिया हूँ मैं, राम सिमरन करूँ,
सिया राम जी का सदा चिंतन करूँ,
कोरस - राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरन करूँ,
सिया राम का सदा ही चिंतन करूँ,

सच्चा आनन्द ....
सच्चा आनन्द है ऐसे ही जीने में,
सच्चा आनन्द है ऐसे ही जीने में,
श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
कोरस - श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
श्री राम...।

फाड़ सीना है सबको, ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है बे धड़क दिखला दिया,
कोरस - फाड़ सीना है सबको, ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है बे धड़क दिखला दिया,

फाड़ सीना है सबको, ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है बे धड़क दिखला दिया,
कोई मस्ती...
कोई मस्ती न सागर के मीने में,
कोई मस्ती न सागर के मीने में,
श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
कोरस - श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
श्री राम...।

श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
कोरस - श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,

श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में, (२)
श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
कोरस - श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में,
श्री राम...।

भजन श्री राम जानकी - Bhajan - Shri Ram Janki

About the Bhajan Song Credits

Credits:-
Bhakti Song Name: Shri Ram Jaanki Baithe Hai
🎙️ Artist: Ram Kumar Lakha            
🎼 Music: Arvinder Singh
✍ Lyrics: Traditional

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेवा में बाग लगाए लिरिक्स - Seva Mein Baag Lagaye Lyrics

जगत में, कोई न परमानेंट लिरिक्स - Jagat Mein Koi Na Permanent Lyrics

मीठे रस से भरियो री लिरिक्स - Mithe Ras Se Bharyo Ri Lyrics