आओ-आओ गजानन आओ लिरिक्स - Aao Aao Gajanan Aao Lyrics
सदा भवानी दयानी,
सन मुख रहे गणेश,
पाँच देव रक्षा करें,
ब्रह्मा विष्णु महेश,
आओ आओ गजानन आओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
ॐ गं गणपतये नमो नम: ।
श्री सिद्धिविनायक नमो नम: ।।
अष्टविनायक नमो नम: ।
गणपती बाप्पा मोरया ।।
भोले शंकर के पुत्र गजानन,
गौरा मैया के पुत्र गजानन,
आके भक्तों के मन को भाव,
आके भक्तों के मन को भाव,
आओ आओ गजानन आओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
ॐ गं गणपतये नमो नम: ।
श्री सिद्धिविनायक नमो नम: ।।
अष्टविनायक नमो नम: ।
गणपती बाप्पा मोरया ।।
रिद्धि सिद्धि को संग में लाना,
गौरा मैया को भूल ना जाना,
आने में देर न लगाओ,
आने में देर न लगाओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आके भक्तों के मन को भाव,
आओ आओ गजानन आओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
ॐ गं गणपतये नमो नम: ।
श्री सिद्धिविनायक नमो नम: ।।
अष्टविनायक नमो नम: ।
गणपती बाप्पा मोरया ।।
हम सबके प्यारे गजानन,
सब देवो से न्यारे गजानन,
आके कीर्तन में रस बरसाओ,
आके कीर्तन में रस बरसाओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आओ आओ गजानन आओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आके भक्तों का मान बढ़ाओ,
आओ-आओ गजानन आओ - Aao Aao Gajanan Aao
आओ-आओ गजानन आओ - Aao Aao Gajanan Aao Lyrics PDF
आओ आओ गजानन आओ, आके भक्तों का मान बढ़ाओ, भोले शंकर के पुत्र गजानन, गौरा मैया के पुत्र गजानन लिरिक्स : यह गजानन जी का भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें