राधे तेरे चरणों की लिरिक्स - Radhe Tere Charno Ki Lyrics
राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की लिरिक्स
राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
कोरस - राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूँ मेरी, सच कहता हूँ मेरी,
तकदीर बदल जाए,
कोरस - राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
राधे तेरे चरणों की..।
सुनता हूँ तेरी रहमत दिन रात बरसती है,
कोरस - सुनता हूँ तेरी रहमत दिन रात बरसती है,
एक बूंद जो मिल जाए, एक बूंद जो मिल जाए,
कली जीवन की खिल जाए,
कोरस - राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की..।
ये मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूं,
कोरस - ये मन बड़ा चंचल है, कैसे तेरा भजन करूं,
जितना इसे समझाऊँ, जितना इसे समझाऊँ,
उतना ही मचल जाए,
कोरस - राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की..।
नज़रों से गिराना न, चाहे जितनी सजा देना,
कोरस - नज़रों से गिराना न, चाहे जितनी सजा देना,
नजरों से जो गिर जाए, नजरों से जो गिर जाए,
मुश्किल ही सम्हाल पाए,
कोरस - राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की..।
राधे इस जीवन की बस एक तमन्ना है,
कोरस - राधे इस जीवन की बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे, तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
कोरस - राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की,
गर धूल जो मिल जाए,
राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की..।
राधे तेरे चरणों की लिरिक्स - Radha Tere Charno Ki Lyrics
राधे तेरे चरणों की भजन - Radhe Tere Charno Ki Lyrics PDF
राधे तेरे चरणों की, श्यामा तेरे चरणों की, गर धूल जो मिल जाए, सच कहता हूँ मेरी, तकदीर बदल जाए लिरिक्स: यह राधे श्याम भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें