मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ लिरिक्स

मेरे सिर पर रख दो बाबा,
अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिये,
जनम-जनम का साथ, (२)

मेरे सिर पर रख दो बाबा (२)
अपने ये दोनों हाथ,
कोरस - देना हो तो दीजिये,
जनम-जनम का साथ, (२)

देने वाले श्याम प्रभु तो,
धन और दौलत क्या माँगे,
कोरस - देने वाले श्याम प्रभु तो,
धन और दौलत क्या माँगे,

श्याम प्रभु से माँगे तो फिर,
नाम और इज्जत क्या माँगे,
कोरस - श्याम प्रभु से माँगे तो फिर,
नाम और इज्जत क्या माँगे,

मेरे जीवन में अब कर दे,(२)
तू कृपा की बरसात,
कोरस - देना हो तो दीजिये,
जनम-जनम का साथ, (२)

श्याम तेरे चरणों की धूली,
धन दौलत से महंगी है,
कोरस - श्याम तेरे चरणों की धूली,
धन दौलत से महंगी है,

एक नज़र कृपा की बाबा,
नाम इज्जत से महंगी है,
कोरस - एक नज़र कृपा की बाबा,
नाम इज्जत से महंगी है,

मेरे दिल की तमन्ना यही है (२)
करूं सेवा तेरी दिन रात,
कोरस - देना हो तो दीजिये,
जनम-जनम का साथ, (२)

झुलस रहे है गम की धूप में,
प्यार की छैंया कर दे तू,
कोरस - झुलस रहे है गम की धूप में,
प्यार की छैंया कर दे तू,

बिन माँझी के नाव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू,
कोरस - बिन माँझी के नाव चले ना,
अब पतवार पकड़ ले तू,

मेरा रास्ता रौशन कर दे (२)
छाई अंधियारी रात,
कोरस - देना हो तो दीजिये,
जनम-जनम का साथ, (२)

सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगते हो,
कोरस - सुना है हमने शरणागत को,
अपने गले लगते हो,

ऐसा हमने क्या मांगा जो,
देने से घबराते हो,
कोरस - ऐसा हमने क्या मांगा जो,
देने से घबराते हो,

चाहे जैसे रख बनवारी (२)
बस होती रहे मुलाक़ात,
कोरस - देना हो तो दीजिये,
जनम-जनम का साथ, (२)

मेरे सिर पर रख दो बाबा,
अपने ये दोनों हाथ,
देना हो तो दीजिये,
जनम-जनम का साथ, (३)

मेरे सिर पर रख दो बाबा - Mere Sir Par Rakh Do Baba

मेरे सिर पर रख दो बाबा - Mere Sir Par Rakh Do Baba Lyrics PDF

मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ : यह खाटू श्याम भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।

📥 PDF डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेवा में बाग लगाए लिरिक्स - Seva Mein Baag Lagaye Lyrics

जगत में, कोई न परमानेंट लिरिक्स - Jagat Mein Koi Na Permanent Lyrics

मीठे रस से भरियो री लिरिक्स - Mithe Ras Se Bharyo Ri Lyrics