मेरा आपकी कृपा से लिरिक्स - Mera Aapki Kripa Se Lyrics
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,,
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है,
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है,
बिन मांगे हे कन्हैया, हर चीज़ मिल रही है,
बिन मांगे हे कन्हैया, हर चीज़ मिल रही है,,
अब क्या बताऊं मोहन,
अब क्या बताऊं मोहन, आराम हो रहा है,
अब क्या बताऊं मोहन, आराम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,,
मेरी ज़िंदगी में तुम हो, किस बात की कमी है,
मेरी ज़िंदगी में तुम हो, किस बात की कमी है,
मुझे और अब किसी की, परवाह भी नहीं है,
मुझे और अब किसी की, परवाह भी नहीं है,,
तेरी बदौलतों से,
तेरी बदौलतों से, सब काम हो रहा है,
तेरी बदौलतों से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,,
दुनियां में होंगे लाखों, तेरे जैसा कौन होगा,
दुनियां में होंगे लाखों, तेरे जैसा कौन होगा,
कन्हैया.... हा.. ओ मेरे प्यारे,
दुनियां में होंगे लाखों, तेरे जैसा कौन होगा,
दुनियां में होंगे लाखों, तेरे जैसा कौन होगा,
मुझ जैसा बंदा परवर, भला ऐसा कौन होगा,
मुझ जैसा बंदा परवर, भला ऐसा कौन होगा,,
अरे थामा है तेरा दामन, दामन...
थामा है तेरा दामन, आराम हो रहा है,
थामा है तेरा दामन, आराम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, करते हो तुम कन्हैया,
मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,,
मेरा आपकी कृपा से - Mera Aapki Kripa Se
मेरा आपकी कृपा से - Mera Aapki Kripa Se Lyrics PDF
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है लिरिक्स : यह कृष्ण जी का भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें