घर में पधारो गजानन जी लिरिक्स - Ghar Mein Padharo Lyrics

घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,

राम जी आना लक्ष्मण जी आना,
राम जी आना लक्ष्मण जी आना,
संग में लाना सीता मैया मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,

ब्रह्मा जी आना विष्णु जी आना,
ब्रह्मा जी आना विष्णु जी आना,
भोले शंकर जी को ले आना मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानंद जी मेरे घर में पधारो,

लक्ष्मी जी आना गौरी जी आना,
लक्ष्मी जी आना गौरी जी आना,
सरस्वती मैया को ले आना मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,

विघ्न को हरना मंगल करना,
विघ्न को हरना मंगल करना,
कराज शुभ कर जाना मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,

घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा मेरे घर में पधारो,
घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,

घर में पधारो गजानंद जी - Ghar Mein Padharo Gajanan Ji

घर में पधारों गजानन जी - Ghar Me Padharo Gajanan Ji Lyrics PDF

घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो, रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा लिरिक्स : यह श्री गणेश जी का भजन PDF में Download करें और ऑफलाइन भी पढ़ें।

📥 PDF डाउनलोड करें

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सेवा में बाग लगाए लिरिक्स - Seva Mein Baag Lagaye Lyrics

जगत में, कोई न परमानेंट लिरिक्स - Jagat Mein Koi Na Permanent Lyrics

मीठे रस से भरियो री लिरिक्स - Mithe Ras Se Bharyo Ri Lyrics